May 19, 2024

बिहार में पचास फीसदी क्षमता के साथ खुले कक्षा 9वीं से 12वीं तक के स्कूल व कोचिंग संस्थान

Faridabad/Alive News : कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद बिहार में आज यानी शनिवार से कक्षा नौवीं से लेकर 12वीं तक के स्कूल, कॉलेजों को खोल दिया गया है। वहीं पहली से आठवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए 16 अगस्त से स्कूलों का संचालन होगा। बीते दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर कहा कि नौंवी से दसवीं कक्षा 7 अगस्त से एवं पहली से आठवीं तक के कक्षाओं का ऑफलाइन संचालन 16 अगस्त से होगा और सभी कोचिंग संस्थान छात्रों की 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ संचालित होंगे।

बात दें, कि बिहार में अनलॉक-6 की कवायद शुरू कर दी गई है, जिसके तहत स्कूल, कॉलेज, दुकानें आदि खोलने के नियमों में ढील दी गई है। इस दौरान कोविड-19 के जरूरी नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा। कोरोना संक्रमण के चलते स्कूल, कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थानों को लंबे समय से बंद रखा गया है, लेकिन दूसरी लहर कम होने के बाद कोरोना संक्रमित मामलों को देखते हुए धीरे-धीरे सभी चीजों में ढील दी जा रही है।