January 23, 2025

एक नवंबर से बदलेगा स्कूलों का समय, शिक्षा विभाग ने जारी किया नया शेड्यूल

Chandigarh/Alive News : सरकारी स्कूलों का समय एक नवंबर से बदलने जा रहा है। वहीं सर्दियों का मौसम आते ही शिक्षा विभाग की ओर से नया शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इसके अलावा सिंगल शिफ्ट के स्कूलों का समय पहली से बारहवीं तक के शिक्षकों का समय सुबह आठ बजकर 10 मिनट से दोपहर ढाई बजे रहेगा। साथ ही छठी से बारहवीं के बच्चों का सुबह आठ बजकर 20 मिनट से लेकर दोपहर दो बजकर 20 मिनट तक रहेगा।

मिली जानकारी के अनुसार सिंगल शिफ्ट के स्कूलों में पहली से पांचवीं तक के बच्चों के स्कूल का समय सुबह आठ बजकर 20 मिनट से लेकर दोपहर एक बजकर 20 मिनट तक रहेगा। डबल शिफ्ट के स्कूलों में छठी से बारहवीं तक के शिक्षकों का समय मॉर्निंग शिफ्ट में सुबह सात बजकर 50 मिनट से लेकर दोपहर दो बजकर 10 मिनट और छात्रों के लिए समय सुबह आठ बजे से दोपहर सवा एक बजे तक रहेगा। इवनिंग शिफ्ट में शिक्षकों के लिए समय सुबह 10 बजकर 50 मिनट से शाम पांच बजकर 10 मिनट और बच्चों के लिए दोपहर 12 बजकर 45 मिनट से लेकर शाम पांच बजे तक रहेगा। यह शेड्यूल 31 मार्च 2023 तक लागू रहेगा।