January 14, 2025

स्कूल के 2 टीचरों पर चार साल की बच्ची से शोषण का आरोप

Kolkata/Alive News : कोलकाता के जाने-माने स्कूल जीडी बिरला सेंटर ऑफ एजुकेशन स्कूल में नाबालिग छात्रा के साथ हुए शोषण के कथित मामले के सामने आने के बाद स्कूल को फिलहाल अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है। यह फैसला स्कूल के बाहर हो रहे हिंसक प्रदर्शनों के चलते लिया गया है।

बता दें कि स्कूल के दो टीचरों पर चार साल की छात्रा के शोषण का आरोप लगा था जिसके चलते उनको गिरफ्तार भी कर लिया गया था। इस मामले की जांच के लिए पश्चिम बंगाल के सेकेंड्री एजुकेशन बोर्ड ने एक कमेटी भी बनाई है, जिसे जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है।