December 25, 2024

स्कूल मालिक अपहरण मामला : टेकचंद गैंग का एक ओर आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

Faridabad/Alive News : फिरौती के उद्देश्य से स्कूल मालिक का अपहरण करने वाला आरोपी को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम दयाचंद उर्फ डीलर है। जो पलवल के बलई गांव का निवासी है। पुलिस द्वारा इस मामले में शामिल चार आरोपियों विकास, मनोज, निशांत तथा राहुल को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है। सितंबर 2021 में फिरौती के लिए अपहरण की धाराओं के तहत थाना छांयसा में मुकदमा दर्ज किया गया था।

पुलिस को दी अपनी शिकायत में जेसीएम स्कूल के चेयरमैन राजबीर ने बताया कि वह गांव पुनहेड़ा खुर्द का निवासी है और स्कूल के साथ-साथ मोहना रोड पर उसका एक पेट्रोल पंप भी है। 30 जून को पीड़ित के पास एक नंबर से फोन आया। जिसमें आरोपी ने खुद को टेकचंद बदमाश बताते हुए उससे 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी। फिरौती न देने की सूरत में उसको जान से मारने की धमकी दी गई।

आरोपी मनोज पीड़ित राजबीर के गांव का ही निवासी है। इस मामले में आरोपी का एक अन्य साथी विकास भी शामिल था। जो गैंगस्टर टेकचंद और पीड़ित राजबीर के बीच मिडिएटर का काम कर रहा था और टेकचंद की बात फोन पर राजबीर से करवाता था।

इसके पश्चात 1 सितंबर की रात को अपने पेट्रोल पंप पर मौजूद था तो वहां पर आरोपी दयाचंद, राहुल, निशांत तथा मनोज बिना नंबर की स्विफ्ट गाड़ी में सवार होकर आए और बंदूक की नोक पर राजबीर को अपनी गाड़ी में बैठाकर ले गया और उससे 10 लाख की फिरौती मांगी। आरोपियों ने उसे धमकी दी कि यदि इस बार फिरौती नहीं दी तो उसका काम तमाम कर दिया जाएगा और धमकी देकर उसे बेहबलपुर मोड़ के पास उतारकर चले गए।

इसके पश्चात क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर आरोपी निशांत को सेक्टर 17 के नए पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। इसके पश्चात आरोपी राहुल तथा मनोज को भी गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी दयाचंद को पहले के पलवल के हत्या के एक मामले में करीब एक महीने पहले दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था। जिसे दिनांक 13 जून को क्राइम ब्रांच द्वारा प्रोडक्शन वारंट पर लाकर पुलिस रिमांड पर लिया गया।