January 12, 2025

स्कूल संचालक का लोकतंत्र पर हमला

Faridabad/Alive News : न्यूज वल्र्ड फरीदाबाद के संवादाता के.सी.माहौर पर उस समय हमला कर दिया जब वह आदर्श नगर छज्जू राम रोड पर अवैध टयूबवैलों नगर निगम की कार्यवाही के तहत कवरेज करने गये तो छज्जू राम स्कूल के संचालक नवीन शर्मा के स्कूल में जब नगर निगम की टीम पहुंची तो मौके पर न्यूज वल्र्ड की टीम के साथ के.सी.माहौर भी पहुंचे और अपना कार्य करने लगे तभी नवीन शर्मा ने के.सी.माहौर को धमकी देते हुए कहा कि तुम कौन हो और कौन से चैनल के हो और यह कवरेज क्यों कर रहे है साथ ही उन्होंने उनके कैमरों को छीना और उसकी चिप भी निकालते हुए उनके साथ हाथापाई भी की साथ ही उनके साथ अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया जिसे वहां उपस्थित लोगों ने भी देखा।

के.सी.माहौर ने बताया कि मारपीट करने की शिकायत उन्होंने आदर्श नगर पुलिस चौकी में दी शिकायत मिलते ही चौकी इंचार्ज सत्यभान मौके पर पहुंचे और उन्होंने पूरी स्थिति का जायजा लिया। के.सी. माहौर ने स्कूल संचालक नवीन शर्मा व उनके कुछ साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया है।
के.सी.माहौर ने कहा कि इस मामले की उचित कार्यवाही की जाये और आरोपियों को दण्डित किया जाये।