November 6, 2024

कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट का शेड्यूल जारी, 18 दिसंबर को अयोजित होगी परीक्षा

Chandigarh/Alive News: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है। नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए ने ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर टाइमटेबल जारी किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार एनएलयू कंसोर्टियम द्वारा क्लेट एग्जाम 2023 का आयोजन 18 दिसंबर को किया जाएगा। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले एक्टिव होगा। एडमिट कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे। इसके लिए परीक्षार्थियों को क्लेट लॉग इन आईडी और पासवर्ड की जरूरत होगी।

क्लेट एग्जाम में निगेटिव मार्किंग भी की जाएगी। हर गलत उत्तर पर 0.25 अंक कटेगा, यानी चार गलत जवाब हुए तो सही जवाबों से हासिल किए गए मार्क्स में से एक अंक कट जाएगा। वहीं क्लेट 2023 क्वेश्चन पेपर 5 हिस्सों में हाेगा, जिसमें इंग्लिश लैंग्वेज, करेंट अफेयर्स जिसमें जनरल नॉलेज के सवाल, लीगल रीजनिंग, लॉजिकल रीजनिंग और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड काे शामिल किया गया है।