September 28, 2024

खर्च पर्यवेक्षक के समक्ष खर्चा गुरूवार को रजिस्टर चैक करवाने का शेड्यूल निर्धारित : डीसी

Faridabad/Alive News: हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दलों द्वारा चुनावी खर्च संबंधित गतिविधियों पर प्रशासन पूरा आंकलन कर रहा है। चुनाव खर्च का ब्यौरा समयानुसार राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों व निर्दलीय प्रत्याशियों से लिया जा रहा है।जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि किसी भी रूप से चुनाव आयोग के आदेशों की अवहेलना न हो इसके लिए हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।

डीसी ने कहा कि जिला में भारत निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त खर्च पर्यवेक्षक ने खर्चा रजिस्टर चैक करवाने का शेड्यूल निर्धारित किया है। डीसी ने बताया कि चुनावी प्रक्रिया के दौरान 85-पृथला, 86 एनआईटी व 87-बड़खल विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त खर्च पर्यवेक्षक आईआरएस विवेक कुमार उपाध्याय व उनकी टीम द्वारा उञ्चत विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों अथवा चुनाव अभिकर्ताओं से दिनांक गुरूवार, 26 सितंबर तथा 02 अक्टूबर 2024 को प्रात: साढ़े 10 बजे से सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय की छठी मंजिल पर कमरा न0 603  में उपस्थित होकर चुनाव खर्च से संबन्धित खर्चा रजिस्टर चैक किया जाएगा।

इसी प्रकार 88-बल्लभगढ़, 89-फरीदाबाद, 90-तिंगाव विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त खर्च पर्यवेक्षक आईआरएस समता  मुल्लमुडि व उनकी टीम द्वारा उक्त विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों अथवा चुनाव अभिकर्ताओं से गुरूवार, 26 सितंबर तथा 02 अक्टूबर 2024 को प्रातः साढ़े 10 बजे से सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय की पहली मंजिल पर कमरा न0 106 में उपस्थित होकर चुनाव खर्च से संबंधित खर्चा रजिस्टर चैक करेंगी। उन्होंने कहा कि उक्त  विधानसभा क्षेत्र से संबंधित सभी उम्मीदवार निर्धारित तिथियों, समय तथा स्थान पर पहुंचकर अपने चुनाव खर्चे का रजिस्टर पूर्ण कागजात सहित चैक करवाएं।