January 22, 2025

एससीईआरटी की पहल: ई बुक्स तैयार कर स्कूलों को भेजी, ऑनलाइन बच्चे कर सकेंगे पढ़ाई

Faridabad/Alive News: महामारी के इस दौर में स्कूल बंद होने के पश्चात भी अब छात्रों को किताबों की कमी नहीं होगी। विद्यार्थी अब एनसीआरटी के किताबों की पीडीएफ फाइल से अपनी आगे की पढ़ाई जारी रखेंगे। जानकारी के मुताबिक एससीईआरटी ने पढ़ाई का खाका तैयार कर लिया है। बच्चों की पढ़ाई जारी रखने के लिए स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एससीईआरटी) गुडगांव ने ई बुक्स तैयार की हैं। अब बच्चे ई बुक के माध्यम से आगे की पढाई जारी रखेंगे।

दरअसल, महामारी के कारण सभी सरकारी स्कूलों में नया सत्र शुरू नहीं हुआ है, क्योंकि बच्चों को किताबें उपलब्ध नहीं हो सकी थी। लेकिन अब स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई जारी रखने के लिए स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एससीईआरटी), गुडगांव ने ई बुक्स तैयार की हैं। जिसकी पीडीएफ फाइल बनाकर जिले के स्कूलों को भेजी गई है।

30 जून तक बढ़ी ग्रीष्मकालीन छुट्टियां
जारी पात्र के अनुसार कोरोना संक्रमण के चलते शिक्षा विभाग ने छुट्टियों को 30 जून तक बढ़ा दिया है। सीबीएसई स्कूलों में एक अप्रैल से ऑनलाइन क्लास लेना शुरू कर दिया था, लेकिन सरकारी स्कूलों में किताबें नहीं पहुंचने से नए सत्र की पढ़ाई ठीक से नहीं चल पाई।

ऐसे ले सकते हैं ई बुक की मदद
सबसे पहले एप डाउनलोड करने के बाद उसे खोलने पर क्लास की लिस्ट सामने आएगी। उसके बाद विषय अनुसार सामने आ जाएगी। क्लास पर क्लिक करने पर ई-बुक खुल जाएगी। जिस विषय की किताब पढ़नी हो, उस पर क्लिक करने के पश्चात पीडीएफ खुल जाएंगे। एससीईआरटी की ओर से पीडीएफ में वीडियो भी अपलोड किए गए हैं। इन वीडियो में विषय अनुसार पाठ्यक्रम शुरू कर दिया गया है।

जानकरी के मुताबिक स्कूलों की छुट्टियां हो जाने से शिक्षा अधिनियम के तहत अभी तक बच्चों को किताबें नहीं मिल सकी हैं। जबकि किताबों को शिक्षा विभाग की ओर से प्रकाशित करा लिया गया था, लेकिन वितरण नहीं हो सका। ऐसे में शिक्षा विभाग ने शिक्षकों को आदेश दिए कि पुराने बच्चों से किताबें लेकर नए को दे दी जाएं, ताकि कोरोना के कारण उनकी पढ़ाई प्रभावित न हो। अब एससीईआरटी की इस पहल से सभी बच्चों तक ई बुक पहुंचेगी और वह इसकी मदद से अपनी पढाई पूरी कर सकेंगे।