May 4, 2024

उत्तराखंड में कांग्रेस के जश्न के बीच SC आज करेगा नतीजेे का ऐलान

नई दिल्ली : मंगलवार को उत्तराखंड विधानसभा में हुए बहुमत परीक्षण के नतीजों का आज सुप्रीम कोर्ट औपचारिक ऐलान करेगा और इसके साथ ही डेढ़ माह से राज्य में चल रहे सियासी संकट का भी अंत हो जाएगा।

कल हुए फ्लोर टेस्ट में कांग्रेस के दावे और बीजेपी के कबूलनामे से साफ प्रतीत हो रहा है कि सत्ता की इस जंग में बाजी हरीश रावत के हाथों बाजी लगी है और इसका उदाहरण कल देखने को भी मिला जब वोटिंग खत्म होते ही कांग्रेस खेमे ने जश्न मनाना शुरू कर दिया।

कल हुए फ्लोर टेस्ट के बाद जो खबरें आई हैं उसके मुताबिक कांग्रेस के पक्ष में 33 और विरोध में 28 मत पड़े हैं। कल हुईं वोटिंग में भाजपा और कांग्रेस दोनों के एक-एक विधायक ने अपनी पार्टी के खिलाफ वोट दिया।

भाजपा के भीमताल आर्य ने कांग्रेस के पक्ष में वोट दिया जबकि सोमेश्वर से कांग्रेस की विधायक रेखा आर्या ने सदन में भाजपा का साथ दिया।