January 23, 2025

जे.सी बोस विश्वविद्यालय के सौरभ शुक्ला और बबिता ने नेट परीक्षा की उत्तीर्ण

Faridabad/Alive News: भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय व विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की तरफ से आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी- नेट) में जे.सी.बोस के संचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी विभाग के दो विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है। शनिवार शाम को आए परीक्षा परिणाम में मीडिया के स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष के छात्र सौरभ शुक्ला व अंग्रेजी की शोधार्थी बबिता ने इस परीक्षा को उत्तीर्ण किया है।

इतना ही नहीं मीडिया विभाग के सौरभ शुक्ला पहली बार ही इस परीक्षा में शामिल हुए थे। पहले ही प्रयास में उन्होंने इस परीक्षा को पास किया है जो कि विश्वविद्यालय व मीडिया विभाग के लिए गौरव की बात है। इस परीक्षा का आयोजन यूजीसी द्वारा वर्ष में दो बार किया जाता है। इस बार यह परीक्षा सितंबर माह में आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के माध्यम से जेआरएफ उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को भारत सरकार की तरफ से सहायक प्रवक्ता की अर्हता समेत शोध कार्य के लिए फेलोशिप प्रदान की जाती है।

नेट उत्तीर्ण अभ्यर्थी असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए अर्हता प्राप्त करते हैं। सौरभ व बबिता की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुशील कुमार तोमर व कुलसचिव डॉ सुनील कुमार गर्ग ने दोनो उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बधाई दी है।