December 19, 2024

सतयुग दर्शन ट्रस्ट ने हर्षोल्लास से किया नववर्ष का स्वागत

Faridabad/Alive News: सतयुग दर्शन ट्रस्ट ने हर्षोल्लास के साथ नववर्ष का स्वागत किया। नववर्ष की पूर्व संध्या सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति की।

नववर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में प्रस्तुति देते विद्यार्थी

इस अवसर पर ट्रस्ट के मार्गदर्शक ने उपस्थित युवाओं और लोगों से कहा कि नए साल का नया लक्ष्य है, आगे बढ़ने और बढ़ाने का। एक व्यक्ति को दूसरे व्यक्ति का सहयोग करना चाहिए। नए साल में सबके सहयोग का संकल्प लिया। मार्गदर्शक ने सभी को नववर्ष की बधाई दी।

नववर्ष की पूर्व संध्या आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने विभन्न संस्कृति कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। सबसे पहले सरस्वती वंदना हुई। इसके पश्चात सभी विद्यार्थियों ने एक एक कर कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। अंत में सभी ने एक दूसरे को नववर्ष की बधाई दी और संयुक्त रूप से देश की उन्नति तरक्की की कामना की।