January 23, 2025

सतयुग दर्शन ने घोषित किया मानवता ई- ओलिंपियाड परीक्षा परिणाम

Faridabad/Alive News : सतयुग में दर्शन विश्व समभाव दिवस के शुभ अवसर पर, 7 सितमबर 2021 को समभाव-समदृष्टि की महत्ता को दर्शाते हुए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका यू-ट्यूब से सीधा प्रसारण भी किया गया। कोविड-19 सम्बन्धी प्रशासनिक नियामवली को दृष्टिगत रखते हुए इस वर्ष सीमित संख्या में विशिष्ट अतिथियों यथा दिल्ली एन.सी.आर के स्कूलों के प्रधानाचार्यों, अध्यापकगणों व अंतर्राष्ट्रीय मानवता ई ओलिंपियाड के विजेताओं के संग, सतयुग दर्शन के विशाल सभागार में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके अतिरिक्त इस अवसर पर बतौर चीफ गेस्ट, फरीदाबाद शहर के कमीशनर यशपाल यादव, जे. सी. बोस यूनिवर्सटी के कुलपति प्रोफेसर दिनेश कुमार, डीईओ रितु चौधरी भी उपस्थित थे। साथ ही गेस्ट आफ ओनर के रूप में संस्कृत यूनिवर्सटी की डायरेक्टर दिव्या तनवर, भारतीय सेना के कैप्टन पी. एल. नाहर, सुप्रसिद्ध उद्योगपति नवनीत गुमबर, सर्वोदय हास्पिटल की चेयरपरसन डा. अंशु गुप्ता, रोटरी क्लब के प्रेसिडेंट आरटीएन प्रमोद मनोचा, मिशन एजुकेशन हरियाणा स्टेट कोडिनेटर, मिस ममता शर्मा आदि भी उपस्थित थे।

सबकी जानकारी हेतु इस अंतर्राष्ट्रीय मानवता ई ओलिंपियाड के अंतर्गत, स्कूली स्तर पर पांचवी से आठवीं तक के लेवल में दिल्ली के प्रीथू नारंग व नौंवी से बारवहीं तक के लेवल में अमबाला के जतीन गोयल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। बेसट परफोरमेन्स की स्कूल ट्राफी में क्रमश प्रथम स्थान वी. यू. एम. एम. जैन पब्लिक स्कूल-करनाल, द्वितीय स्थान गवर्मेन्ट सर्वोदय कन्या विद्यालय, वेस्ट विनोद नगर दिल्ली एवं तृतीय स्थान जवाहर नवोदय विद्यालय, चंढीगढ ने प्राप्त किया है। कालेज स्तर पर उत्तर प्रदेश के काजी माज अरशद ने प्रथम स्थान, दिल्ली की जानवी गुप्ता ने द्वितीय स्थान एवं यमुना नगर की खुशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। व्यक्तिगत स्तर पर हुई परीक्षा में लुध्याना के कौशल अग्रवाल ने प्रथम स्थान, दिल्ली के मोहित गुप्ता ने द्वितीय स्थान एवं छतीसगढ के बीना निगम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। इन सब विजेताओं को टी.वी., टेबलेट, स्मार्टफोन, इत्यादि प्रदान किए गए। इसके अतिरिक्त अन्य हजार विजेताओं को ई-गेजेटस व अन्य आकर्षण इनाम इत्यादि प्रदान किए गए।