December 24, 2024

कियरा और कार्तिक की फिल्म सत्यप्रेम की कथा आज रिलीज, फेंस ने जमकर की तारीफ

Entertainment/Alive News : बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता कार्तिक आर्यन और फेमस अदाकरा कियारा आडवाणी की फिल्म सत्यप्रेम की कथा बहुत ही चर्चा में है सत्यप्रेम की कथा को आज बकरीद के खास मौके पर बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। दोनों की बहुचर्चित फिल्म को बकरीद के मौके पर रिलीज किया गया है। कार्तिक और कियारा दूसरी बार किसी फिल्म में साथ काम कर रहे हैं। इससे पहले दोनों को भूल भुलैया 2 में एकसाथ देखा गया था। भूल भुलैया 2 ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी और पिछले साल में बॉलीवुड की पहली सुपरहिट फिल्म बनी थीं।

सत्यप्रेम की कथा कार्तिक आर्यन द्वारा निभाए गए किरदार सत्यप्रेम अग्रवाल और कियारा आडवाणी यानी कथा कपाड़िया की लव स्टोरी के इर्द-गिर्द घूमती है। समीर विदवान के निर्देशन में बनी फिल्म में राजपाल यादव, गजराज राव, सुप्रिया पाठक, अनुराधा पटेल, शिखा तल्सानिया सहित कईं बेहद टैलेंटेड एक्टर इस फिल्म में नजर आएंगे। कार्तिक और कियारा दोनों ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से दर्शकों का दिल जीत लिया है।

सोशल मीडिया पर फैंस इस फिल्म को पसंद कर रहे हैं। एक यूजर ने फिल्म से एक क्लिप शेयर करते हुए लिखा, ‘ऑडियंस सत्तू के लिए चियर कर रही है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘सत्यप्रेम की कथा देखी, एक बेहतरीन लव स्टोरी, जिसका दिल सही जगह पर है। कियारा का लुक भी कितना गजब है, कार्तिक और कियारा की केमेस्ट्री पसंद आई, मज्जा आवी गयी। ‘एक यूजर ने फिल्म की जमकर तारीफ की है और फिल्म को ब्लॉकबस्टर बताया है। सत्यप्रेम की कथा की रिलीज पर सुनील शेट्टी ने भी ट्वीट कर रिएक्ट किया है। उन्होंने लिखा, ‘सत्यप्रेम की कथा को लेकर अच्छी बातें सुनने को मिल रही हैं।

इस फिल्म को लेकर ऐसा कहा जा रहा है। कि पहले दिन यह सात से आठ करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है कहा जा रहा है कि सत्यप्रेम की कथा कार्तिक आर्यन की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर साबित हो सकती है। देखने वाली बात होती होगी कि क्या कार्तिक-कियारा की जोड़ी भुलभुलैया 2 की तरह इस फिल्म से धमाल मचा पाती है या नहीं? फिलहाल सभी की निगाह इसी पर टिकी हुई है।