April 7, 2025

3 राशियों पर तांबे के पाए पर चल रहे शनि जमकर लाभ देंगे

Religion/Alive News: ज्‍योतिष के अनुसार शनि का तांबे के पाए पर चलना शुभ होता है. 29 मार्च को हुए शनि गोचर के बाद से शनि 3 राशियों में तांबे के पाए पर चल रहे हैं। इन 3 राशियों पर शनि का तांबे के पाए पर चलना इनके जातकों को खूब तरक्‍की और धन लाभ देंगे. इन लोगों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और कामों में सफलता मिलेगी। इन 3 राशियों पर शनि का तांबे के पाए पर चलना इनके जातकों को खूब तरक्‍की और धन लाभ देंगे।

इन लोगों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और कामों में सफलता मिलेगी। कन्‍या राशि वालों को संतान से जुड़ी कोई अच्‍छी सूचना मिल सकती है. नौकरी करने वालों को नौकरी बदलने का मौका मिल सकता है।अविवाहितों की शादी हो सकती है। आय बढ़ेगी। मकर राशि वालों को तो शनि की तांबे के पाए पर चाल बहुत लाभ देगी. साढ़ेसाती भी खत्‍म हो चुकी है, लिहाजा उसके दुष्‍प्रभावों से तो राहत मिलेगी ही, साथ ही आपका साहस-पराक्रम बढ़ेगा। सही निर्णय लेंगे। तरक्‍की और पैसा पाएंगे। प्रतिष्ठा बढ़ेगी।