January 26, 2025

सतीश फागना दूसरी बार बने आरडब्ल्यूए प्रधान

Faridabad/Alive News: सतीश फागना तीन सी ब्लॉक रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान चुने गए है। तीन सी ब्लॉक रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन का चुनाव अधिकारी सरदार एस पी नरूला व चौधरी महावीर भड़ाना के तत्वाधान मे संपन्न हुआ। इस चुनाव में दो प्रत्याशी सतीश फागना और राजेश भाटिया ने नामांकन भरा। इस चुनाव में कुल 283 सदस्यों ने मतदान किया। जिसमें सतीश फागना को 204 मत और राजेश भाटिया को 78 मत प्राप्त हुए। जबकि एक वोट कैंसिल हुआ।

चुनाव अधिकारी सरदार एसपी नरूला के द्वारा सतीश फागना जिले सिंह को आधिकारिक तौर पर प्रधान घोषित किया गया। सतीश फागना लगातार दूसरी बार एनआईटी 3 सी ब्लॉक आरडब्लूए के प्रधान पद के लिए निर्वाचित हुए।

इस मौके पर सतीश फागना ने कहा कि मुझे दूसरी बार जो जिम्मेदारी सी ब्लॉक के निवासियों ने दी है और विश्वास जताया है। मैं उसको संपूर्ण ईमानदारी के साथ निभाऊंगा।