January 22, 2025

जिले में कड़े सुरक्षा के बीच होगा सरपंच और पंच चुनाव, उपायुक्त ने अधिकारियों को दिए निर्देश

Faridabad/Alive News: जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने पोलिंग पार्टी की फाइनल रिहर्सल को संबोधित करते हुए कहा कि पोलिंग पार्टी पूरी ईमानदारी, निष्पक्षता व पारदर्शिता से अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें और पंचायत चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराएं। जिला में पंचों व सरपंचो के लिए मतदान शुक्रवार, 25 नवंबर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा।

उन्होंने बताया कि सुबह 6 बजे एजेंटों की उपस्थिति में मॉक पोल किया जाएगा। अगर कोई एजेंट सुबह 6 बजे नहीं पहुंचता है तो 10 मिनट इंतजार किया जाएगा।इसके बाद मॉक पोल शुरू कर दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि जिला में दो सरपंच ग्राम पंचायत पीएम बदरौला तथा किडावली गावों के 578 पंच निर्विरोध चुने गए हैं। जबकि किडावली ग्राम पंचायत तो सर्व सम्मति से ग्रामीणों ने पहले ही निर्विरोध चुन ली है।

वहीं 22 वार्डो में पंच पद के लिए कोई आवेदन पत्र दाखिल ही नहीं हुए हैं। जहां वार्डो में पंच पद के लिए आवेदन पत्र दाखिल नही किए गए हैं। वहां पर हरियाणा निर्वाचन आयोग द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आगामी आदेशों पर चुनाव करवाया जाएगा।

जिला के खंड फरीदाबाद की पोलिंग पाटियों को आरओ कम एसडीएम बड़खल पंकज सेतिया की अध्यक्षता में डीएवी स्कूल सैक्टर -14 व खंड बल्लबगढ की पोलिंग पार्टियों को सेक्टर-3 स्थित राजकीय माडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में चुनाव से संबंधित सामग्री वितरित की गई। आरओ एवं एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोक चंद की अध्यक्षता में पोलिंग पार्टी को चुनाव से संबधित जानकारी भी दी गई। वहीं एसडीएम फरीदाबाद परमजीत चहल की अध्यक्षता में शिव कालेज में तिगावं ब्लाक के लिए पंचायत चुनावों के लिए पोलिगं पार्टियों को रवाना किया गया।

वहीं पंच पद के लिए 1049 लोग चुनाव ल रहे हैं। इनमें 650 पुरुष और 399 महिला प्रत्याशी हैं। इनके मतदान शुक्रवार को मत डाले जाएंगे और मतदान के तुरंत बाद परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। पंचायती राज संस्थाओं के तीसरे चरण के जिला फरीदाबाद में 25 नवंबर को सरपंच और पंच पदों के चुनाव के लिए हरियाणा राज्य चुनाव आयोग की हिदायतों के अनुसार मतदान किया जाएगा। कर्मचारी ईवीएम लेकर मतदान केंद्रों पर पहुंच गए हैं । जिला में सरपंचो के लिए 98 ग्राम पंचायतों में, पंचो के लिए 99 पंचायतों में मतदान किया जाएगा। जबकि जिला मे कुल 226526 मतदाता हैं, इनमें से 121952 पुरुष और 100459 महिलाएं तथा ट्रांसजेंडर 15 हैं। जिला में कुल 311 बूथ है। जिसमें 101 सामान्य, 90 संवेदनशील और 130 अति संवेदनशील बूथ है।

डीसी ने कहा कि जिला में आदर्श चुनाव संहित की अनुपालना और मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से पूरी कराने के लिए पूरे जिले को जोन में बांटा गया है। प्रत्येक जोन के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट व सुपरवाइजर और जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। ड्यूटी मजिस्ट्रेट लॉ एंड आर्डर की जिम्मेदारी संभालेंगे जबकि सुपरवाइजर व जोनल मजिस्ट्रेट पोलिंग पार्टियों की मदद के लिए तत्पर रहेंगे।