Faridabad/Alive News : भूपानी स्थित सतयुग दर्शन ट्रस्ट द्वारा समता दिवस के उपलक्ष्य में तीसरा अन्तर्राष्ट्रीय समभाव ओलम्पियाड 2017 (मेरिट अवार्ड) का आयोजन किया गया। जिसमें मानवता सदाचार व नैतिक मूल्यों से उत्कृष्ता हेतु परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के विभन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। ओलम्पियाड में सरस्वती सी.सै.स्कूल प्रथम रहा।
ओलम्पियाड में अलग-अलग स्कूलों के विद्यार्थियों ने सदाचार व नैतिक मूल्यों पर परीक्षा दी जिसमें चयनकर्ताओं ने सरस्वती सी.सै.स्कूल सिकरोना की छात्रा विनीता ने अपनी उत्कृष्टता का परिचय देते हुए अन्तर्राष्ट्रीय समभाव ओलम्पियाड 2017 स्कूल के नाम किया। स्कूल के प्रिंसीपल निरंजन ने विनीता को बधाई दी और कहा कि ऐसे विद्यार्थी हमारे स्कूल के लिए गर्व की बात है।
इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर सुनील ढीग़डा और डायरेक्टर के.पी.सिंह ने छात्रा को बधाई देते हुए कहा कि स्कूल समय-समय पर जिले के स्कूलों में होने वाली प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों का प्रतिभागिता दिलाता है और उन्हे अपना परिचय देने का अवसर देता है जिससे बच्चे का मानसिक विकास होता है।