December 27, 2024

संत ताराचंद स्कूल में नि:शुल्क हेल्थ चैकअप कैम्प का आयोजन

Faridabad/Alive News : पर्वतीया कालोनी स्थित संत ताराचंद स्कूल में नि:शुल्क हेल्थ चैकअप कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प में स्कूल के सभी छात्रों ने हिस्सा लिया। वहीं इस मौके पर क्यूआरजी अस्पताल के डॉक्टरों की टीम ने क्षेत्र के लोगों की नि:शुल्क जांच की।

इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसीपल गायत्री ने बताया कि हेल्थ चैकअप कैम्प स्कूल में समय-समय पर लगाया जाता है, और इस बार स्कूल के बच्चों के अलावा क्षेत्र के लोगों के स्वास्थ की भी जांच की गई। जिसमें क्यूआरजी अस्पताल के डॉ.गजेन्द्र गोयल हृदय रोग विशेषज्ञ, फिजीशियन डॉ. शाहजफर ने करीब 100 मरीजों की जांच की।

इस अवसर पर स्कूल के संस्थापक पी.एल.वर्मा और वाईस प्रिंसीपल ग्रीस शर्मा ने डॉक्टरों की टीम का बुके भेटकर स्वागत किया।