January 23, 2025

संस्कृत का पेपर हुआ लीक, एक केंद्र पर परीक्षा रद्द

Bhiwani/Alive News: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा के संस्कृत विषय की परीक्षा में बहादुरगढ़ के एक परीक्षा केंद्र में पेपर लीक मामला सामने आया है। शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने अभी तक पेपर लीक की पुष्टि नहीं की है । हालांकि परीक्षा केंद्र में सामूहिक रूप से व्यापक स्तर पर नकल किए जाने के बाद इस केंद्र पर हुए संस्कृत की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। वही, अगली परीक्षाओं के लिए इस परीक्षा केंद्र को बहादुरगढ़ शिफ्ट कर दिया गया है।

प्रदेश भर में ही ड्यूटी में कोताही बरतने पर 7 शिक्षकों को भी कार्यभार मुक्त किया गया है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड सचिव कृष्ण कुमार के उड़न दस्ते ने रोहतक और झज्जर के परीक्षा केंद्रों पर नकल के 11 केस पकड़े हैं। बहादुरगढ़ के अशुद्ध एक राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में परीक्षा केंद्र में जमकर नकल चली। यहां पर परीक्षार्थियों को सामूहिक रूप से निकलकर आई जा रही थी। पेपर आउट होने की चर्चा भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई। बोर्ड प्रशासन ने आज एक परीक्षा केंद्र पर हुई 12 वीं की संस्कृत विषय की परीक्षा को रद्द कर दिया। इस केंद्र को अगली परीक्षाओं के लिए बहादुरगढ़ केंद्र में शिफ्ट कर दिया। इस केंद्र में नकल के 9 केस भी दर्ज किए गए वहीं इस परीक्षा केंद्र पर नियुक्त पर्यवेक्षक उर्मिला देवी और पर्यवेक्षक उर्मिला को ड्यूटी में कोताही बरतने पर कार्यभार मुक्त किया गया। इस केंद्र पर प्रमुख केंद्र अध्यक्ष भी परीक्षा केंद्र से गैरहाजिर मिले।

झज्जर चरखी दादरी के अलावा जिन के परीक्षा केंद्रों पर नकल के साथ केस दर्ज किए हैं। इस दौरान चेंदनी परीक्षा केंद्र पर तैनात पर्यवेक्षक सुशील शर्मा टीजीटी को कार्यभार मुक्त किया। चांद रोड परीक्षा केंद्र में एक विद्यार्थी के पास मोबाइल फोन भी मिला। इस मामले में केंद्र अध्यक्ष को केस दर्ज करा कर फोन बोर्ड कार्यालय में जमा कराने के निर्देश दिए हैं। नरवाना की परीक्षा केंद्र में पर्यवेक्षक दीपक टीजीटी गणित को कार्यभार मुक्त किया गया।

प्रशासन पत्र उड़नदस्ता खरखौदा ने फरमाना परीक्षा केंद्र के पर्यवेक्षक जगदीश टीजीटी और प्रश्न पत्र उड़नदस्ता चरखी दादरी ने चेंदनी परीक्षा केंद्र के पर्यवेक्षक नरेश कुमार पीजीटी को कार्यभार मुक्त किया।