December 26, 2024

जीवा पब्लिक स्कूल में किया गया संस्कार मेले का आयोजन

Faridabad/Alive News : सेक्टर 21 बी स्थित जीवा पब्लिक स्कूल में संस्कार मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान मेले में यह दर्शाया गया कि यहां की शिक्षा केवल किताबी शिक्षा पर केंद्रित नहीं है, बल्कि यहां पर छात्रों के सर्वांगीण विकास पर भी जोर दिया जाता है। जिससे छात्रों का चातुर्दिक विकास हो सकें। इसके साथ ही विद्यालय में भारतीय परंपरा और संस्कृति के प्रति भी विशेष तौर पर ध्यान दिया जाता है। विद्यालय में भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों के द्वारा छात्रों का उचित मार्गदर्शन किया जाता है। जिससे वे समाज के सभ्य व चरित्रवान नागरिक बन सकें।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे आई.सी.एस.ई के डिप्टी सेक्रेटरी रिकार्डो सोलर ने भारतीय परंपरा का ध्यान रखते हुए मेले का शुभारंभ परंपरागत ढंग से दीप प्रज्जवलित करके किया गया। इसके उपरांत स्कूल प्रांगण में बच्चों ने एक- एक करके अनेक कार्यक्रमों की प्रस्तुती दी। गणेश वंदना के साथ संस्कार मेले का शुभारंभ किया गया। वहीं स्कूल एवं छात्रों के पूरे वर्ष की उपलब्धियों को स्कूल रिपोर्ट के माध्यम से बताया गया। छात्रों ने श्रीकृष्ण की विविध कलाओं एवं लीलाओं को भी नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत किया।

सातवीं कक्षा के वेदांत एवं लक्ष्मण ने हास्य कविता प्रस्तुत कर सबका मन प्रसन्न कर दिया। ग्यारहवीं कक्षा के छात्रों ने देश के प्रति नागरिकों के कर्तव्यों का वर्णन करते हुए एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। वहीं गणित एवं विज्ञान के तथ्यों को प्रस्तुत कर सबको चकित कर दिया। बच्चों ने बांके बिहारी लाल की छटा का मनमोहक दृश्य प्रस्तुत किया। छात्रों ने वंदे मातरम गीत पर भी नृत्य प्रस्तुत किया। इसके उपरांत छात्रों ने बैसाखी के पर्व को भी नृत्य के रूप में प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम में बच्चों के ऑकेस्ट्रा का भी आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान बेटी बचाओ अभियान को भी दर्शाया गया। सभी कार्यक्रमों में विद्यालय के सिद्धांतों एवं नियमों की झलक दिखाई दी। मुख्य अतिथि रिकार्डो सोलर ने विद्यालय के अनुशासनए कार्यक्रम एवं सिद्धांतों की प्रशंसा की। इस मेले में अभिभावकों एवं बच्चों के लिए भी अनेक प्रकार के मनोरंजक खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें उन्होंने खूब आनंद प्राप्त किया है। वहीं वन मिनट गेम्सए फाईंड द ट्रेज़र इन राइसए फीड द मॉन्स्टरए ब्रेकिंग द पिरामिडएस्टैंड आइस चैलेंजएक्रॉस द टनलएब्लो द बॉलएटच फील एंड टैलए लक्ष्मी इन द बकेटए कठपुतली शो स्टोरी टेलिंग इत्यादि सभी खेलों का अभिभावकों एवं बच्चों ने आनंद लिया।

इस पूरे मेले की विशेष बात यह रही कि इस मेले में जीवा पब्लिक स्कूल के सिद्धांतए मल्टिपल इन्टेलिजेंस और नेचर भी प्रत्येक क्षेत्र में दिखाई दिए। इसके अलावा मेले मेंए सल्फी कॉरनरए मेंहदीए टैटू एवं नेल आर्ट विशेष आकर्षण का केंद्र रहे।