January 9, 2025

भारतीय नववर्ष के पहले सूर्य को ‘संस्कार भारती’ ने दिया अर्ध्य

Faridabad/Alive News
संस्कार भारती फरीदाबाद द्वारा नव संवत्सर ‘साधारण’ कलियुगाब्ध ५११९ विक्रमी २०७४ के प्रथम सूर्योदय को अर्ध्यदान कार्यक्रम का आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार, श्रीमती संगीता ग्रोवर (मंत्री, भरत मुनि इकाई) के संयोजन में कार्यक्रम आयोजित हुआ।

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नववर्ष का स्वागत शास्त्रीय संगीत एवं भक्ति संगीत से किया गया। रितेश चौधरी, अंकित, सागर जी के शास्त्रीय गायन ने सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम में उपस्थित संस्कार भारती} के उत्तर क्षेत्र प्रमुख श्री सतीश पालीवार ने सभी का मार्गदर्शन किया और नववर्ष की विशेषताएं और महत्व बताया।

कार्यक्रम में सूबेदार योगेंद्र कृष्ण, हरियाणा प्रान्त के सहमहामंत्री अभिषेक गुप्ता, समोद सिंह चरौरा, आचार्य प्रकाश चंद्र फुलोरिया, यशवंत मिराशी, स्वदेश चरौरा, परसुरमन, नीरज मालिक, मनीष गोसाईं, सात्विक, गुलशन, प्रताप चौधरी, एकता रमन आदि गणमान्य लोग सम्मिलित हुए।