January 1, 2025

नेशनल यूथ इंटक के चेयरमैन बने संजय गाबा

Faridabad/Alive News : गत 17 जून एवं 18 जून(दो दिवसीय) को सम्पन्न हुई इंटक कार्यसमिति की बैठक में इंटक यूथ कमेटी के पुनर्गठन पर विचार किया गया और इंटक अध्यक्ष को इसके पुनर्गठन करने का अधिकार दिया गया। इसके साथ ही नेशनल चेयरमैन यूथ इंटक का पदभार संजय गाबा और वहीं वाईस चेयरमैन का पदभार सत्यजीत रेड्डी को दिया गया।

उनसे उम्मीद जताई गई की वह अपने पदभार की गरिमा को बनाए रखते हुए अपने कार्यकाल में इंटक के लेकर बेहतर और ईमानदार तरीके से कार्य करेंगे। इस मौके पर सभी को बताया गया कि युवाओं और विशेष रूप से अनौपचारिक, मध्यम एवं लघु क्षेत्र में इंटक आन्दोलन को संगठित करने एवं उसे मजबूती प्रदान करने के लिए इंटक यूथ कमेटी के पुर्गठन का निर्णय किया गया।

इंटक अध्यक्ष ने नवनियुक्त दोनों पदाधिकारियों को राज्य शाखाओं एवं इंटक के औद्योगिक संघो से सलाह लेकर यूथ इंटक की पूर्ण राष्ट्रीय समिति के लिए सदस्यों के नाम सुझाने की सलाह दी ताकि केन्द्रीय इंटक की समिति का गठन जल्द कर सकें।