January 22, 2025

संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए जिले में सेनेटाइजेशन जारी

Palwal/Alive News: जिला के सभी ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में कोविड-19 के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए खंड पलवल, पृथला तथा बडौली क्षेत्र के गांवों को सेनेटाइज़ किया गया। जिला नगर आयुक्त डा. मोनिका गुप्ता ने बताया कि कोरोना वायरस की चैन को तोडऩे के लिए जिला में सैनिटाइजेशन का कार्य लगातार किया जा रहा है।

कोविड-19 की परिस्थितियों के मद्देनजर खंड पलवल, बडौली व पृथला के ग्रामीण क्षेत्र में सेनेटाइज का कार्य निरंतर किया जा रहा है। खंड पलवल में गांव अल्लीका, चांदपुर, छज्जूनगर, चिरावटा, चिरवाडी, दहलाका, डूंगरपुर, गेलपुर, जोधपुर, कारना, किशोरपुर, लालपुर कदीम, पेलक, रतिपुर, रहराना, सुजवाडी, ताराका, टीकरी ब्राह्मïण, यादूपुर, फरीजनपुर खेड़ला तथा खंड पृथला के गांव पृथला, दूधौला, गदपुरी, सदरपुर, बढराम, अलावलपुर सेनेटाइजेशन का कार्य किया गया।

ऐसे ही जलहाका, डूंडसा, जटोला, मैदापुर, कटेसरा, डाढोता, पातली खुर्द, बघौला, आमरू, सिकंदरपुर, कलवाका, सहराला, जनौली, ककड़ीपुर, असावटी, देवली और खंड बडौली के गांव अच्छेजा, बडौली, भूड, चांदहट, घोडी, हसापुर, जेबाबाद खेडली, कमरावली, राजूपुर खादर, रामपुर खोर, सुनहरी का नगला, टीकरी गुर्जर, बाता, थंथरी, कुलेना, बागपुर में खंड विकास एवं पंचायत विभाग के कर्मचारियों द्वारा टै्रक्टर आदि विभिन्न साधनों के माध्यम से सेनेटाइजेशन का कार्य किया गया।