Palwal/Alive News : शहर थाना इलाका स्थित सोहना रोड पर आरटीए विभाग की चेकिंग के दौरान रेती का अवैध कारोबार करने वाले लोगों द्वारा कर्मचारियों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। विभाग की टीम पर जान से मारने की नियत से गाडी चढ़ाने का प्रयास भी किया। पुलिस ने मामले में सरकारी कार्य में बाधा डालने व हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी अनूप कुमार के अनुसार आरटीए विभाग के अस्स्टिेंट सेक्रेटरी समसुद्दिन ने बताया कि 6 अगस्त को विभाग की टीम सोहना रोड पर चेकिंग कर रही थी।
तभी टीम ने रेती से भरे डंफर को रोकने का प्रयास किया और उसे काबू कर लिया गया, लेकिन गाडी में सवार होकर 6-7 युवक आए और आते ही टीम के सदस्यों के साथ मारपीट शुरू कर दी। चालक महेश ने बताया कि गाडी में सवार होकर आए युवकों ने उसके साथ व एक अन्य कर्मचारी के साथ मारपीट की और डंफर चालक को छुडा ले गए। उन्होंने टीम के उपर गाडी चढ़ाने का प्रयास भी किया। पुलिस ने मामले में सुलतापुर निवासी संदीप सहित अन्य 6-7 युवकों पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।