December 18, 2024

संबित पात्रा ने कांग्रेस नेता को बताया देश का गद्दार, पढ़िए खबर

Delhi/Alive News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भारतीय जनता पार्टी संसद संबित पात्रा ने गंभीर आरोप लगाए हैं साथ ही उन्होंने राहुल गांधी को देश का गद्दार भी बताया है।अब सबसे पुरानी पार्टी के सांसद हिबी ईडन ने पात्रा के खिलाफ विशेषाधिकार हनन लाने के लिए लोकसभा अध्यक्ष को एक नोटिस दिया है। उनका कहना है कि भाजपा सांसद ने पूरी तरह से अपमानजनक और असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल कर स्पष्ट रूप से संवैधानिक मानदंडों का उल्लंघन किया है।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को लिखे अपने पत्र में ईडन ने कहा, ‘मैं विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाना चाहता हूं और राहुल गांधी के खिलाफ संबित पात्रा के पूरी तरह से असंसदीय आचरण की ओर आपका ध्यान दिलाना चाहता हूं।’

उन्होंने कहा कि पांच दिसंबर को संवाददाता सम्मेलन में पात्रा ने नेता प्रतिपक्ष को शीर्ष स्तर का गद्दार बताया और नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ निराधार आरोप लगाए। ईडन ने कहा कि विपक्ष के नेता के खिलाफ ऐसे शब्दों का इस्तेमाल सार्वजनिक जीवन में मानहानिकारक और अस्वीकार्य होने के साथ ही विपक्ष के नेता के संसदीय विशेषाधिकार का भी पूर्ण उल्लंघन है।

एर्नाकुलम से कांग्रेस सांसद ने कहा, ‘मैं इस बात पर प्रकाश डालना चाहता हूं कि विपक्ष के नेता का पद एक संवैधानिक पद है और इसलिए ऐसे पद को अपेक्षित संसदीय गरिमा दिए जाने की जरूरत है। पात्रा ने पूरी तरह से अपमानजनक और असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल करके स्पष्ट रूप से संवैधानिक मानदंडों का उल्लंघन किया है और उन्हें इसके लिए अवमानना का दोषी माना जाना चाहिए।’

उन्होंने आगे कहा, ‘मैं यह भी कहना चाहता हूं कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक है कि एक नेता जिसके परिवार ने देश के लिए इतने बलिदान दिए हैं, उसे सत्तारूढ़ पार्टी के एक सदस्य द्वारा इस तरह की कठोर और सामाजिक रूप से अपमानजनक भाषा का सामना करना पड़ रहा है।’

ईडन ने कहा कि कांग्रेस नेता ने बिरला से अनुरोध किया कि वे इस विशेषाधिकार प्रस्ताव पर उचित और तत्काल कार्रवाई करें। इससे पहले, कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने गुरुवार को बिरला को पत्र लिखकर मीडिया से बातचीत में पात्रा द्वारा गांधी के खिलाफ कथित तौर पर निंदात्मक भाषा का इस्तेमाल करने पर गहरी चिंता व्यक्त की थी और सत्तारूढ़ पार्टी के नेता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी।

भाजपा नेता ने कहा था, ‘हम इस खतरनाक त्रिकोण के बारे में बात करने जा रहे हैं जो भारत को अस्थिर करने की कोशिश कर रहा है। इस त्रिकोण में एक तरफ अमेरिका में बैठे जॉर्ज सोरोस का फाउंडेशन है, अमेरिका की कुछ एजेंसियां हैं, दूसरी तरफ ओसीसीआरपी नाम का बड़ा न्यूज पोर्टल है। त्रिकोण के आखिरी और सबसे महत्वपूर्ण कोने में राहुल गांधी हैं। वह सबसे बड़े गद्दार हैं। मैं यह शब्द कहने से डरता नहीं हूं। मुझे लोकसभा के नेता को देशद्रोही कहने में कोई हिचक नहीं है।’