December 23, 2024

सेंट थौमस स्कूल ने अव्वल अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को किया पुरूस्कृत

Faridabad : उड़ीया कॉलोनी स्थित सेंट थौमस मिशन स्कूल ने अपना वार्षिक रिजल्ट घोषित किया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बच्चों ने अच्छा प्रदर्शन किया। वार्षिक परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को स्कूल प्रशासन द्वारा पुरूस्कृत किया गया।

जिसमें प्रथम से आठवीं कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले संध्या, ईशिता, सिंधु, भावना, गौरी, सोनिया, शिवानी, मनोज कुमार ने कक्षा मेें अच्छे अंक प्राप्त कर स्कूल के साथ-साथ अभिभावकों का भी नाम रोशन किया।

इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन विनय लाल ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की और भविष्य में भी ऐसे ही उन्नति की ओर अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने कहा कि खेल व शिक्षा दोनो में आप अपने भविष्य को संवार सकते है। शिक्षा के साथ-साथ खेल प्रतियोगिताओं में भी हिस्सा लेना चाहिए। ताकि शिक्षा व खेल एकजुट होकर एक मजबूत व्यक्ति का निर्माण करते है।