January 23, 2025

सैनिक पब्लिक स्कूल के चेयरमैन सिंघराज अधाना का पैरालम्पिक में प्रदर्शन रहा ऐतिहासिक

Faridabad/Alive News : सैनिक पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के चेयरमैन सिंघराज अधाना द्वारा पैरालम्पिक में प्रदर्शन ऐतिहासिक रहा। जो की भारतीय पैरालम्पिक और निशनेबाज है I उन्होंने ग्रीष्मकालीन पैरालम्पिक में मिश्रित 50 मीटर पिस्टल SH1 में रजत पदक और पुरषों की 110 मीटर एयर पिस्टल SH1 में कस्य पदक जीता है I प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें मुबारकबाद देते हुए कहा कि “सिंघराज अधाना ने एक बार फिर कर दिखायाI” उन्होंने सिंघराज अधाना को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की I

सैनिक पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के समस्त परिवार के लिए एक ऐतिहासिक पल है I शिक्षक दिवस के उपलक्ष में सैनिक पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल के विद्यार्थियों के द्वारा एक ओलंपिक रिंग का निर्माण किया और सभी विद्यार्थियों ने अपनी प्रसन्ता को व्यक्त किया हैI सैनिक पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के चेयरमैन सिंघराज अधाना स्वयं एक प्रतिभावान शिक्षक भी रह चुके है I

समय समय पर वह सभी छात्रों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बनकर उनको प्रेरित करते रहे है I वे छात्रों को अपने प्रेरक शब्दों में जीवन की मुश्किलों से उभरने की प्रेरणा देते रहे है I जिसका वे स्वयं भी एक उदाहरण रहे है I कोविड के समय जब पैरालम्पिक की तैयारी में अवरोध उत्पन्न हो रहे थे तो उन्होंने सैनिक पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में ही एक शूटिंग रेंज का निर्माण करवाया। जिसका नाम मिशन ओल्य्म्पिक रखा गया और अपनी प्रचूर मेहनत से आज ये दिन सैनिक परिवार को दिया है। आज पैरालम्पिक में रजत और कांस्य पदक जीत कर सैनिक परिवार को गौरवान्वित किया है।

आज सैनिक पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शूटिंग रेंज को बनवाने का सिंघराज अधाना का सपना है कि वे अपने मार्ग दर्शन में ऐसी प्रतिभाओ को उभरे जो कि सैनिक स्कूल और देश का नाम ओलम्पिक में रोशन करे I जिसका एक उदाहरण सैनिक पब्लिक सीनियर स्कूल के छात्र अभिषेक है। जो कि सिडनी में आयोजित शूटिंग जूनियर वर्ल्ड कप में गोल्ड मैडल जीत कर आया। इस उपलक्ष में स्कूल के डायरेक्टर उधम सिंह अधाना ने कहा ” सैनिक पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल स्पोर्ट्स के माध्यम से ऐसी प्रतिभाओ को सदा से ही निखरता आया है और आगे भी निखरता रहेगा I “