December 24, 2024

सचिन तेंदुलकर का 20 साल का रिकॉर्ड तोड़ा, इस खिलाड़ी ने रचा इतिहास, पढ़िए

New Delhi /Alive News: विराट कोहली ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया।साथ ही एक बार फिर से शतकीय पारी खेली और महान सचिन तेंदुलकर का 20 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ डाला।भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 397 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर डाला।

बता दें कि कोहली ने शतक जमाने के बाद अपनी फीलिंग सबसे साथ शेयर की। जिसमे उन्होंने बताया कि मैं बहुत ही ज्यादा अलग महसूस कर रहा हूं। उस महान हस्ती ने आकर मुझे खुद ही इस खास उपलब्धि को हासिल करने के लिए बधाई दी। वो मेरे पास आए और शतकीय यह मेरे लिए तो किसी सपने जैसा ही लग रहा है। यह ऐसा है जिसके उपर यकीन करना बहुत मुश्किल लगता है।

हमारे लिए तो यह मैच बहुत ही ज्यादा अहम है और मैंने एक ऐसी भूमिका निभाई जहां मेरे साथ रहकर बाकी बल्लेबाज करते हुए बड़ा स्कोर बना सके। मैं एक छोर पर जमकर खेलता रहूं और बाकियों को खुलकर खेलने की आजादी मिले। जैसा की मैंने पहले भी कहा है कि मेरे लिए तो सबसे बड़ी जीत टीम की जीत है।