Faridabad/Alive News : शुक्रवार को एनआईटी-3 के गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सचिन मनचंदा फाउंडेशन ने पौधरोपण किया। ‘इको-संस्कृति’ पहल के बैनर तले आयोजित इस अभियान में पौधे लगाने के साथ-साथ विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया।
इस दौरान स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. परेश गुप्ता और वाइस प्रिंसिपल देवेंद्र छौकर सहित अन्य अध्यापकों के साथ फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने पौधे लगाए।
फाउंडेशन के फाउंडर सचिन मनचंदा ने बताया कि फाउंडेशन ने शुक्रवार को गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल में नीम, पीपल, गुलहड़, बरगद सहित अन्य पौधे लगाए। इसमें विद्यार्थियों, अध्यापकों के साथ स्कूल के स्टाफ ने उत्साह दिखाया। अभियान का उद्देश्य बच्चों के बीच पर्यावरणीय जिम्मेदारी की भावना को बढ़ाना है।
स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. परेश गुप्ता ने सचिन मनचंदा फाउंडेशन और उसके पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया और पौधों की देखभाल का आश्वासन दिया।