Faridabad/Alive News : बाता स्थित एस.डी. पब्लिक स्कूल के प्रांगण मे ‘अर्थ डे’ बड़ी धूमधाम से मनाया गया। स्कूल के चेयरमैन देवीराम ने बच्चों को ‘अर्थ डे’ के विषय में बताते हुए कहा कि हमें प्रकृति के संतुलन को बनाए रखने के लिए तथा जीवों कि सुरक्षा के लिए इस पृथ्वी को बचाना है।
तथा अधिक पेड़ लगाकर इसका संतुलन बनाना है। इसके बाद स्कूल की प्रधानाचार्या गीता तालान ने ‘अर्थ डे’ के विषय में बताते हुए कहा कि ‘अगर हमें है आने वाली पीढ़ी प्यारी तो पृथ्वी को बचाना है जिम्मेदारी हमारी’ हमें अपनी पृथ्वी कि सुरक्षा के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने है, तथा प्लास्टिक का कम से कम प्रयोग करके वातावरण को स्वच्छ रखना है और पृथ्वी को नुकासान पहुंचने से बचाना है।
‘पृथ्वी करे यही पुकार हरे भरे पेड़ो से भरा हो यह संसार’ इसके बाद स्कूल के बच्चों ने अर्थ डे के विषय में बताया। बच्चों ने भाषण कविता और स्लोगन द्वारा सभी को ‘अर्थ डे’ के विषय में जानकारी दी अंत में बच्चों ने पौधें लगाकर ‘अर्थ डे’ मनाया तथा सभी ने अधिक से अधिक पौधें लगाने व उनका संरक्षण करनी की प्रतिज्ञा की।