January 23, 2025

आरडब्ल्यूए करेगी ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों के रहने और खाने का इंतजाम

Faridabad/Alive News : प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर प्रदेश के अलग अलग जिलों से फरीदाबाद में ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों के लिए आरडब्ल्यूए सेक्टर 15 ने पहल की है। आरडब्ल्यूए प्रधान नीरज चावला सहित पूरी टीम ने मिलकर करीब 80 पुलिस कर्मियों के रहने और खाने पीने की व्यवस्था की है।

दरअसल, 24 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अम्मा हॉस्पिटल के शुभारंभ के लिए फरीदाबाद पहुंच रहे हैं। ऐसे में सुरक्षा व्यस्वस्था को मजबूत बनाने के लिए प्रदेश के अन्य जिलों से पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। पुलिस कर्मियों के खाने पीने का ध्यान रखने के लिए आरडब्ल्यूए सेक्टर आगे आई है। प्रधान नीरज चावला ने बताया कि आरडब्ल्यूए और सेक्टर के लोगों ने मिलकर करीब 80 पुलिस कर्मियों के रहने और खाने की व्यवस्था की है। इसमें दाल रोटी (डीआरडब्ल्यू) टीम का विशेष योगदान है।

उन्होंने बताया कि पुलिस कर्मी आम जनता से लेकर जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा के लिए 24 घंटे तत्पर रहते हैं। ऐसे में आम आदमी होने के नाते फर्ज बनता है कि हम भी पुलिसकर्मियों की मदद करें। आरडब्ल्यूए हमेशा जरूरतमादों की मदद के लिए आगे आई है और भविष्य में भी लोगों के साथ खड़ी रहेगी।