December 23, 2024

RWA ने थैलसीमिया ग्रस्त बच्चों को वितरित की दवाईयां

Faridabad/Alive News : आज थैलासिमिया ग्रस्त बच्चों को एक नंबर एच ब्लॉक रेजिडेंट वेलफेर एसोसिएशन के ऑफिस में दवा वितरण की गई। कार्यक्रम में नवनिर्वाचित पार्षद सुमन बाला विशेष रूप से उपस्तिथ थी। इसी अवसर पर अपोलो हॉस्पिटल देहली से आई डॉक्टरो की टीम द्वारा बच्चों का हेल्थ चेक अप किया गया, डॉक्टर अमिता महाजन, डॉक्टर अंजू विरमानी, डॉक्टर मानस विशेष रूप से उपस्तिथ थे, डॉक्टर मानस ने बताया की जो बच्चे फाउंडेशन अगेंस्ट थैलासीमिया के साथ जुड़े हुए है वे दूसरे थैलसीमिया ग्रस्त बच्चों से ज्यादा स्वस्थ व हष्ट पुष्ठ है.

शिविर में प्रधान संजय आहूजा, समाजसेवक तीर्थ लाल खरबंदा, समाजसेवक कँवल खत्री, नरेश भाटिया कामिनी बांगा. मीनू भाटिया उपस्तिथ थे. सुमन बाला ने संस्था द्वारा किये जा रहे अथक प्रयासों की सराहना की व समाज के सभी वर्गो से अपील की गई की समाज को आगे आकर इन बच्चों की तन मन धन से सेवा करनी चाहिये ताकि बिमारी से लड़ रहे बच्चे एक स्वस्थ जीवन जी सके जो उनका हक बनता है. उन्होने आस्वासन दिया कि जब जो भी जरूरत बच्चों कि होगी वो पूरी करेगी ताकि बच्चो को सुचारू रूप से दवा मिलती रहे।

इस मोके पर वी.के. मालिक, मुकेश अग्रवाल, सत्यवीर डागर, मदन चावला, कमल मदान, दीपक भसीन, प्रीतपाल पाल सिंह, जसबीर सिंह, हरीश मित्तल, संजय कक्कड़, ब्लड बैंक संत भगत सिंह महाराज के जे डी अरोरा का विशेष सहयोग रहा।