December 18, 2024

आरवी मल्होत्रा आत्महत्या मामला : एसआईटी ने दो छात्रों को किया गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : आरवी मल्होत्रा आत्महत्या मामले में एसआईटी ने दो छात्रों को काबू किया है। दोनों छात्र आरवी के सहपाठी थे। बुधवार को हिरासत में लिए जाने के बाद उन्हें जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के सामने पेश किया, जहां से बाल सुधार गृह भेज दिया गया।

बता दें, कि 24 फरवरी को आरवी मल्होत्रा ने ग्रेटर फरीदाबाद की डिस्कवरी सोसायटी के 15वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। वह सोसायटी में अपनी मां आरती मल्होत्रा के साथ रहता था। आरवी मल्होत्रा की मौत के बाद पुलिस को एक सुसाइड नोट बरामद हुआ। उसमें उन्होंने लिखा था कि स्कूल टीचर ममता द्वारा प्रताड़ित किए जाने के कारण वह आत्महत्या कर रहा है। जिस स्कूल में पढ़ता था, उसमें उसकी मां आरती टीचर थीं।

बीपीटीपी थाना पुलिस ने ममता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। बाद में उन्हें अदालत से जमानत मिल गई। पुलिस आयुक्त ने मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया था। बाद में आरती ने बेटे की डायरी एसआईटी को सौंपी थी। इसमें आठ छात्रों द्वारा उन्हें प्रताड़ित करने की बात लिखी थी। साथ ही कुछ छात्रों द्वारा शौचालय में यौन शोषण करने की बात थी।