January 22, 2025

सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती के अवसर पर रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम आयोजित

सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती के अवसर मैराथन कराई गई

Faridabad/Alive News: सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर सेक्टर 12 खेल परिसर में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जाकर मैराथन कराई गई, जिसमें पुलिस आयुक्त ओम प्रकाश नरवाल IPS सहित डीसी विक्रम सिंह, डीसीपी उषा, एसीपी राजीव कुमार, पुलिस कर्मचारियों, जिला प्रशासन के अधिकारियों व कर्मचारियों, छात्रों, युवाओं व आमजन ने भाग लिया। केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन का शुभारंभ किया।

यह दौड़ सुबह सेक्टर-12 के खेल परिसर से शुरू होकर टाऊन पार्क होते हुए थाना सेंट्रल से वापिस खेल परिसर सेक्टर 12 पर समाप्त हुई। इस दौड़ में पुलिस व जिला प्रशासन के आह्वान पर बच्चों महिलाओं, युवाओं सहित आमजन ने मैराथन में भागीदारी सुनिश्चित करके लोहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन से प्रेरणा ली।

इसके साथ ही राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष में पुलिस लाइन फरीदाबाद में परेड का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस उपायुक्त मुख्यालय अभिषेक जोरवाल ने परेड की सलामी ली। इस दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा देश की एकता और अखंडता को कायम रखने की शपथ ली गई।