November 19, 2024

RSS के मजदूर संगठन BMS ने प्रदेश व केंद्र सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन, दिया ज्ञापन

Faridabad/Alive News : भारतीय मजदूर संघ फरीदाबाद के द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित बढ़ती हुई बेतहाशा महंगाई के विरोध में धरना प्रदर्शन करने के बाद सिटी मजिस्ट्रेट पुलकित अग्रवाल के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और ये अनुरोध भी किया कि इस और तुरंत ध्यान दें ।इससे पूर्व वक्ताओं ने बढ़ती महंगाई से अपनी दिनचर्या किस किस तरह प्रभावित हो रही है अपने विचार रखे।

इनमें महेश यादव और महेश हुड्डा नगर निगम से,अनिल कुमार गेंदा प्रसाद ग्रामीण ट्यूबवेल ऑपरेटर,शैलेश चौधरी ग्रुप 4 से, NTPC से धनी राम,पंजाब नेशनल बैंक संगठन से सतीश मलिक, आर सी कटोच जिला अध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ फरीदाबाद एवं नीरज त्यागी जिला मंत्री, स्वास्थ्य कर्मचारी संघ से बहन रेखा एएनएम, टूरिज्म से प्रदेश प्रधान बाबू आर्य अक्षय राणा ,स्वायत्तशासी से मटरू लाल ,नरेंद्र सिंह, अनुबंध विद्युत कर्मचारी संघ के साथी और सैंकड़ों की संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे ।

ज्ञापन देने से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार ने महंगाई और उसे बढ़ाने वाले कारकों के बारे सरकार की कर्मचारी विरोधी श्रम संशोधन के बारे विस्तार से बताया ।प्रदेश अध्यक्ष ने ग्रामीण ट्यूबवेल ऑपरेटर के प्रति उचित नीति बनाने और ठेका प्रथा को समाप्त करने का प्रस्ताव लाने पर आभार भी संगठन की तरफ से प्रकट किया और कहा कि भारतीय मजदूर संघ सदैव अच्छी नीतियों पर आभार भी प्रकट करता रहा है और कर्मचारी विरोधी नीतियों का का पूरी ताकत झोंक कर विरोध करता रहेगा और जब तक सरकार ऐसी नीतियों (कानूनों ) को वापिस ना ले संघर्ष करता रहेगा।

भारतीय मजदूर संघ की अयोध्या में आयोजित बैठक में महंगाई के विरोध में प्रस्ताव पास करके सरकार को चेताया गया था पर सरकार आंख बंद कर बैठी हुई है और उसी प्रस्ताव के संबंध में राष्ट्रव्यापी आंदोलन आज सभी जिला मुख्यालयों पर किए जा रहे हैं। अंत में सभी साथियों का प्रदेश और जिला अध्यक्ष जी की तरफ से आभार प्रकट किया गया और भविष्य में आम जन ओर कर्मचारी विरोधी नीतियों के विरोध में इसी प्रकार संघर्ष के लिए सदैव तैयार रहने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री नीरज त्यागी ने किया।