Faridabad/Alive News: कावड़ियों के लिए कावड़ यात्रा का रुट-आगरा कैनाल मार्ग से दुर्गा बिलडर, सेहतपुर पल्ला पुल,एत्मादपुर पुल,कटपूला गांव मवई, सैक्टर-29 पुल, खेडीपुल, सैक्टर-17 पुल, सैक्टर-14 पुल, बीपीटीपी पुल, बडौली पुल, सैक्टर-8 पुल,तिगांव पुल, आईएमटी पुल तथा चन्दावली पुल से बाईपास रोड़ मथुरा रोड से होते हुए तथा दूसरा मार्ग कुडंली गाजियाबाद पलवल तय किया गया है।
मई महीने से बाईपास रोड पर फ्लाईओवर निर्माण के चलते फरीदाबाद बाईपास बीपीटीपी चौक से बडौली पुल तक बंद था कावड़ यात्रा को देखते हुए 18 जुलाई से दिल्ली से बल्लबगढ़ जाने वाले मार्ग को खोल दिया जाएगा। बल्लबगढ़ से दिल्ली के लिए जाने वाला मार्ग पहले की तरह इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के आगे से होते हुए सेक्टर 12/15 डिवाइडिंग रोड से दाएं लेकर बीपीटीपी की तरफ बीपीटीपी चौक पहुंचेंगे और बाईपास पर चढ़कर दिल्ली जा सकेंगे।
दिल्ली से फरीदाबाद बाईपास से होते हुए बल्लभगढ़ जाने वाला ट्रैफिक बीपीटीपी चौक से बाएं लेकर नहर पुल को पार करते हुए वहां से दाएं मुड़ कर आगरा नहर मार्ग हुते हुए आगे जाकर बडोली पुल पहुंचेंगे जहां से दाएं लेकर पुल पार करके बाईपास पर वापिस जाना तह हुए था जिस अब कांवड यात्रो को देखते हुए वाईपास रोड से होते हुए सुचारु रुप से बाईपास रोड को 18 जुलाई से खोल दिया जाएगा।
शहर में सभी भारी वाहन के लिए नो एंट्री रहेगी। भारी वाहन व टैक्टर केवल रात्रि 11.00 बजे से सुबह 4.00 बजे तक ही चलेगे। आटो रिक्शा, ई-रिक्शा जी.टी रोड़ तथा आगरा नहर बाईपास पर नही जाकर शहर के भीतरी रास्तों से होकर चलेगे। आमजन यातायात संबंधित किसी भी सहायता के लिए ट्रैफिक पुलिस सहायता केंद्र के नम्बर 0129-2225999, 9582200138 पर सम्पर्क कर सकते हैं।