January 25, 2025

रोटरी क्लब ने भारत सेवा प्रतिष्ठान ट्रस्ट को भेंट किए एम्बुलेंस

Faridabad/Alive News: केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि भारत सेवा प्रतिष्ठान ट्रस्ट के कार्यकर्ता समाज सेवा के सच्चे काम कर रहे हैं I उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के उपलक्ष पर रोटरी क्लब ऑफ़ दिल्ली प्रीमियर के द्धारा मैत्री थाई के सहयोग से जो एम्बुलेंस भारत सेवा प्रतिष्ठान ट्रस्ट को दी जा रही है। वास्तव में ट्रस्ट के माध्यम से वो गरीब एवं पीड़ित लोगों के काम आयेगी I

कार्यक्रम की शुरुआत में रोटरी क्लब के अध्यक्ष राघव चंद ने रोटरी क्लब के द्वारा किये जा रहे सेवा के कार्यों के बारे में बताया I इस मौके पर मैत्री थाई प्रोजेक्ट के इंचार्ज अनीश गोयल ने बताया कि उनके इस प्रोजेक्ट के तहत देश भर में 33 एम्बुलेंस बांटी गई हैं जिसमें से 5 एम्बुलेंस हरियाणा प्रदेश में दी गयी है I

केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी अमर जवान ज्योति राष्ट्रीय युद्ध स्मारक स्थल पर स्थापित करने की बधाई दी I इस मौके पर भारत सेवा प्रतिष्ठान के महासचिव दीपक ठुकराल, कोषाध्यक्ष कौशल गोयल, राजकुमार सीकरी, राकेश गुप्ता, डॉ बालकिशन गुप्ता, अरुण वालिया, प्रोफेसर अरविन्द गुप्ता एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे I