May 26, 2025

रोटरी क्लब आईएमटी और रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन मिलकर करेंगे काम

Faridabad/Alive News: रोटरी क्लब आईएमटी फरीदाबाद एवं उनकी पूरी टीम ने रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन के कार्यो को देखते हुए सड़क सुरक्षा के कार्यो के लिए आने वाले समय में सहयोग की सहमति दी है। आज भी सहयोग करते हुए 50 टी-शर्ट, आहूजा पब्लिक एड्रेस सिस्टम, चार वॉकी-टॉकी, 10 विशल (सीटियां) दी हैं। फाउंडेशन के स्पेशल अभियान में रोटरी क्लब आईएमटी फरीदाबाद के प्रधान राजीव सूद, सरदार पप्पू जीत सिंह सरना, क्लब सेक्रेटरी सरदार हरप्रीत सिंह और महेंद्र अरोड़ा का आभार व्यक्त किया।

फाउंडेशन ने आईएमटी रोटरी क्लब को आश्वासन दिया है कि वह रोटरी क्लब के साथ मिलकर सड़क सुरक्षा, स्वच्छ भारत, साइबर सेल, अतिक्रमण मुक्त, नशा मुक्ति एवं लीगल अवेयरनेस पर वर्कशॉप करवायेंगे, जिससे सड़कों पर कम से कम हादसे हो।

इस कार्यक्रम में राजेश महेंद्रू, पंकज सूरी, मिलकेज कम्बोज, आनंद बग्गा, स्टेट रोड सेफ्टी काउंसिल सरदार देवेंद्र सिंह सैनी एवं रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन से बिजेंद्र सैनी, विवेक चंडोक, नवीन कुमार, जसवीर आदि मौजूद रहे।