January 19, 2025

रोटरी क्लब ने छात्रों को बांटे यूनिफार्म और बुक सेट

Ballabhgarh/Alive News : रोटरी क्लब ऑफ ग्रेस ने सामाजिक कार्यों की दिशा में  मानव विद्या निकेतन स्कूल के 100 छात्रों को यूनिफार्म, बुक का सेट उपलब्ध कराया। ग्रेस के अध्यक्ष रोटेरियन गौतम चौधरी ने कहा कि क्लब की ओर से मूलभूत सुविधाओं से जूझ रहे छात्रों के लिए इस तरह के कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है।

ताकि उनकी पढ़ाई अवरूद्ध न हो। इस कड़ी में स्कूल में यूनिफार्म, बुक आदि का वितरण किया गया। इस मौके पर विदेशी मेहमान मलिसा, निक और कमिले क्रास्टो भी उपस्थित थे।

वे मानव विद्या निकेतन स्कूल के छात्रों को अंग्रेजी पढ़ा रहे हैं। उन्होंने अपने हाथों बच्चों के बीच सामाग्री का वितरण किया। इस अवसर पर रोटेरियन अरूण बजाज भी उपस्थित थे।