January 15, 2025

रोटरी क्लब और जिला टैक्स बार एसोसिएशन ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया

Faridabad/Alive News रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद प्रोफेशनल्स तथा जिला टैक्स बार एसोसिएशन द्वारा मकर संक्रांति पर्व पर एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन सैक्टर-12 स्थित आबकारी एवं कराधान विभाग के प्रांगण में किया गया। इस अवसर पर 65 रक्तवीरों ने रक्तदान किया।

इस मौके पर सभी रक्तवीरों को सम्मानित कर उन्हें उपहार भी भेंट किए गए।इस मौके पर जिला टैक्स बार एसोसिएशन के प्रधान एडवोकेट राजीव गौड़, जनरल सेक्रेटरी राजेश गुप्ता, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अमर सिंह, वाइस प्रेसिडेंट डी.के. चौबे, कैशियर गौरव अरोड़ा सहित कार्यकारिणी के सदस्य हरेन्द्र फौगाट, कुलदीप कुमार, अरविंद पटेल, पूर्व प्रधान महेश शर्मा, संजय डिन्डे तथा एडवोकेट सत्यवान नरवाल, सुरेन्द्र शेखावत, अभिषेक जोशी तथा नवदीप सेवा समिति के अध्यक्ष यशपाल शर्मा, रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद प्रोफेशनल्स की ओर से एड़वोकेट जगदीश अरोड़ा, संजय लखानी, दीपक खंडूजा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

इस अवसर पर उपस्थित रक्तवीरों को सम्बोधित करते हुए जिला टैक्स बार एसोसिएशन के प्रधान एडवोकेट राजीव गौड़ व महासचिव एडवोकेट राजेश गुप्ता ने कहा कि आपके द्वारा दिया गया रक्त किसी सडक़ दुर्घटना में घायल हुए व्यक्ति, गर्भवती महिलाएं व रोगियों को चढ़ाया जाएगा। ताकि उसकी जान बचाई जा सकें।वहीं रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद प्रोफेशनल्स के प्रधान एड़वोकेट जगदीश अरोड़ा ने बताया कि उनका प्रयास रहता है कि जरूरतमंद लोगों को रक्त उपलब्ध हो इसके लिए उनकी टीम के सदस्य हमेश रक्तदान के लिए तैयार रहते है। साथ ही समय-समय पर रक्तदान शिविरों का भी आयोजन करते रहते है।