January 23, 2025

रोशनी के हत्यारे ने अदालत की छठी मंजिल से लगाई छलांग

Faridabad/Alive News : वीरवार के दिन थाना मुजेसर एरिया में 19 वर्षीय रोशनी नाम की युवती की हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी महेंद्र को पुलिस ने गिरफ्तार किया और आज अदालत में पेश करने के लिए ले जाया गया, जहां आरोपी महेंद्र ने मौका पाकर कोर्ट रूम की छठी मंजिल से छलांग लगा दी। पुलिस आनन-फानन में महेंद्र को अस्पताल ले गई, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद आरोपी महेंद्र को मृत घोषित कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार थाना मुजेसर पुलिस आरोपी महेंद्र का बी के अस्पताल में मेडिकल कराने के बाद अदालत में पेश करने पहुंची। जहां पर आरोपी ने कोर्ट रूम से भाग दौड़ कर छठी मंजिल से छलांग लगा दी। आरोपी की मौत पर मजिस्ट्रेट जांच के लिए कहा जा रहा है।