Faridabad/Alive News: एनआईटी-तीन स्थित शक्ति विद्या निकेतन हाई स्कूल की छात्रा रोशनी ने श्री सनातन धर्म मंदिर स्कूल में आयोजित श्रीराम चरित्र मानस चौपाई गायन प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में डॉ अनिल मलिक, श्री सनातन धर्म महाबीर दल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधान राजेश भाटिया व प्रगतिशील वरिष्ठ नागरिक मंच के पदाधिकारियों ने विजेता प्रतिभागियों को सर्टीफिकेट देकर प्रोत्साहित किया। श्रीराम चरित्र मानस चौपाई गायन प्रतियोगिता में जिले के 27 स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
शक्ति विद्या निकेतन हाई स्कूल की प्रिंसिपल राजबाला शर्मा ने विजेता छात्रा रोशनी स्कूल पहुंचे पर भव्य स्वागत किया। उन्होंने छात्रों को बताया कि स्कूलों में धार्मिक कार्यक्रम होने से बच्चों में संस्कार विकसित होंगे और उनके धार्मिक ज्ञान में भी वृद्धि होगी। राजबाला शर्मा ने बताया कि वे अपनी हर कार्यशैली में निपुण होने का भरसक प्रयास करेंगे। अन्य छात्रों का मनोबल बढ़ाने के लिए और ऐसी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
शक्ति विद्या निकेतन हाई स्कूल चेयरमैन टी.आर शर्मा ने श्री सनातन धर्म मंदिर स्कूल व प्रगतिशील वरिष्ठ नागरिक मंच का प्रतियोगिता आयोजित करने पर धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने स्कूल की छात्रा रोशनी वर्मा को द्वितीय स्थान हासिल करने पर शुभकामनाएं दी।