January 18, 2025

गन प्वाईंट पर की व्यक्ति से लूटपाट, मामला दर्ज

Palwal/Alive News : गांव दुर्गापुर के पास बाइक सवार लुटेरों ने गन प्वाईंट पर एक व्यक्ति से बाइक व हजारों रुपये की नकदी को लूटकर कर वहां से फरार हो गए। सदर थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात लूटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस जांच अधिकारी इमरोज के अनुसार गांव अहरवां निवासी सुरेशचंद ने शिकायत दर्ज कराई है कि गांव खेड़ला में मेरा मेडिकल स्टोर है। 3 मई की रात को पीड़ित बाइक पर सवार होकर घर आ रहा था। उसी रात करीब दस बजे गांव दुर्गापुर के समीप अपाचे बाइक पर सवार होकर आए तीन युवकों ने रोक पीड़ित को रोक लिया और गन प्वाईंट पर 2200 रुपये की नकदी व बाइक को लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर अज्ञात लूटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।