Faridabad/Alive News : औद्योगिक नगरी फरीदाबाद में स्मार्ट सिटी मिशन के तहत शहर के कुछ हिस्से को दिल्ली-मुंबई की तर्ज पर स्मार्ट बनाने की कवायद शुरू हो गयी है। स्मार्ट सिटी मिशन के तहत अब फरीदाबाद की सड़कों पर सेल्फी प्वाइंट बनाए जाएंगे। इसके लिए बड़खल रोड और सेक्टर-21डी सहित दो सड़कों को चिन्हित किया गया है। इन सड़कों के लंबे स्ट्रेच को सेल्फी जोन के रूप में विकसित किया जाएगा। मार्ग पर बैठने के लिए सुंदर कुर्सियां लगाई जाएंगी।
मिली जानकारी के अनुसार इनमें सेक्टर-21 और केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर का क्षेत्र सेक्टर-28 और बड़खल-अनखीर रोड को शामिल किया गया हैं। यहां सड़कें नए सिरे से बनाई जा रही है। बारिश के पानी की निकासी के लिए नालों का निर्माण किया जा रहा है। सड़कों के किनारे पार्किंग व सुंदर फुटपाथ का काम जारी है। इसके साथ अत्याधुनिक तकनीक की स्ट्रीट लाइटें और वाई-फाई की सुविधा भी आमजन को उपलब्ध करवाई जाएगी। सड़क पर भारी वाहनों के अलावा साइकिल, रिक्शा और ऑटो चालकों के लिए अलग-अलग लेन बनाए जाएगा।