Faridabad/Alive News : केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने अनूठे विकास की कड़ी में आज यहां तिगांव विधानसभा क्षेत्र के ग्राम नीमका से सदपुरा तक 45 लाख रुपए की लागत से बनाई जाने वाली लगभग सवा किलोमीटर लंबी सडक़ के निर्माण कार्य का ग्राम नीमका में शिलान्यास किया। हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड फरीदाबाद द्वारा इस सडक़ का निर्माण आगामी 3 महीनों की निर्धारित समयावधि के भीतर पूरा कर दिया जाएगा।
इन दोनों गांवों के लोगों की यह लगभग 20 वर्षों से चली आ रही पुरानी मांग थी और इस सडक़ के बन जाने से ग्रामवासियों को आवागमन में काफी सुगमता होगी। ब्लैककारपेटिंग-बिटुमिन विधि से बनाई जाने वाली 12 फुट चौडी और दोनों तरफ 4-4 फुट बर्म वाली यह सडक़ खेतों के बीचों-बीच होकर पुरानी बटिया वाले रास्ते पर ही निकलेगी। इस मौके पर विधायक मूलचंद शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता संदीप चपराना, अजय बैंसला व अमरपाल नागर प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
कृष्णपाल गुर्जर ने शिलान्यास स्थल ग्राम नीमका में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों का सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाकर वर्तमान केंद्र व हरियाणा सरकार का प्रमुख उद्देश्य है। विधायक मूलचंद शर्मा ने भी ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री गुर्जर का स्वागत व्यक्त किया और उनके द्वारा किए जा रहे अनूठे विकास कार्यों को करवाने के लिए आभार भी जताया।
इस अवसर पर गांव नीमका के सरपंच केशराम, ग्राम सदपुरा के सरपंच शिवकुमार के अलावा, चौ. भगवान ङ्क्षसह नागर, पप्पू नागर, एक्शियन रमेश देशवाल, बृजलाल शर्मा, पार्षद सरजीत अधाना, मास्टर भरत ङ्क्षसह नागर, राजबीर नागर, खडक़ ङ्क्षसह व जगबीर नागर सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।