December 24, 2024

राइजिंग स्टार क्लब ने हराया गौंछी क्रिकेट क्लब को

Ballabhgarh /Alive News : सेक्टर 60 में फरीदाबाद कप के फाइनल में  राइजिंग स्टार क्लब ने गौंछी क्रिकेट क्लब को हराकर टूर्नामेंट को अपने नाम कर लिया । गौरतलब है कि इस टूर्नामेंट में  फरीदाबाद के 16 टीमें भाग ले रही थी पुरस्कार वितरण भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष रविन्द्र फौजदार ने किया।
फाइनल मैच में राइजिंग स्टार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 135 पर बनाए । विजय ने 34 जयकिशन ने 30 गोपी ने 24 रन का योगदान दिया।   जितेंद्र आशु रिंकू ने 2-2 विकेट लिए जवाब में गोंछि क्लब की टीम कुल 124  पर ही आल आउट हो गई जिसमे  रिंकू दलाल ने 30 जितेंद्र ने  28 संजय ने 24 रन का योगदान दिया सचिन ने 3 एवं जीत बिष्ट ने 4 विकेट मनमोहन ने 2 विकेट निकाले और अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की।
मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी एवम टूर्नामेंट के सर्वशेष्ट खिलाड़ी का पुरस्कार सचिन ने जीता । इस टूर्नामेंट का आयोजन बालाजी  स्पोर्ट्स  क्लब ने कराया।