May 12, 2025

वार्डबंदी की संशोधित लिस्ट जारी, मई के अंतिम सप्ताह में हो सकते है नगर निगम चुनाव

Faridabad/Alive News: फरीदाबाद नगर निगम चुनाव अब मई के अंतिम सप्ताह में होने की संभावना है। प्रदेश सरकार ने वार्डबंदी की लिस्ट में आपत्तियों के सुधार के बाद नई वार्डबंदी लिस्ट जारी कर दी है। 24 गांव के नगर निगम में शामिल होने के बाद वार्ड की संख्या 40 से बढ़कर 45 हो गई है।

दरअसल, मार्च में वार्डबंदी की लिस्ट जारी की गई थी। जिसपर अधिकतर वार्ड के लोगों ने आपत्तियां जताई। लोगों की आपत्तियों को दर्ज करने के लिए तीन अधिकारियों की कमेटी गठित की गई थी। इस कमेटी ने लोगों की आपत्तियों को दर्ज किया और सरकार के पास भेज दिया है। अब संशोधित वार्डबंदी लिस्ट जारी कर दी गई है।

आपको बता दें कि इस बार 24 गांव को भी नगर निगम में शामिल किया गया है। जिससे नगर निगम में वार्ड के संख्या 40 से बढ़कर 45 हो गई है। आज लिस्ट जारी होने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि मई के अंतिम सप्ताह में फरीदाबाद नगर निगम के चुनाव हो सकते हैं।