Faridabad/Alive News: सुगम शिक्षा के तहत एक बार फिर सेवानिवृत अध्यापकों की नियुक्ति प्रदेश के राजकीय स्कूलों में की जाएगी। एक जुलाई से री इंगेजमेंट ऑफ रिटायर्ड टीचर (ईआरटीएस) पोर्टल शुरू हो जाएगा। शिक्षा विभाग ने सभी जिलों के राजकीय स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति का जिम्मा जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा है।
दरअसल, राजकीय स्कूलों में शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए सुगम शिक्षा योजना के तहत शिक्षा विभाग ने एक जुलाई से ईआरटीएस पोर्टल खोलने का फैसला लिया है। अब सेवानिवृत शिक्षकों के साथ साथ अतिथि अध्यापकों, मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों के अध्यापक सहित अन्य पड़ोसी राज्यों के अध्यापक भी पढ़ा सकेंगे। लेकिन इसके लिए उन्हें ईआरटीएस पोर्टल पर आवेदन करना होगा।
जिला शिक्षा विभाग द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक स्कूलों में सेवानिवृत अध्यापकों की दोबारा नियुक्ति के लिए एक जुलाई से पोर्टल शुरू हो जाएगा। इस संबंध में सभी नियम और शर्ते पहले की भांति लागू रहेंगी। निदेशालय के आदेश के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी स्कूलों को रिक्त पदों के अनुसार अध्यापकों की नियुक्ति के आदेश दिए हैं।