January 9, 2025

मॉडर्न आर्या स्कूल की परीक्षा परिणाम सराहनीय

Faridabad/ Alive News: सरूरपुर स्थित मॉडर्न आर्या पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम शानदार रहा. स्कूल की छात्रा पूजा यादव ने विज्ञान संकाय व बायोलॉजी में 95 प्रतिशत, फिजिकल एजुकेशन में 94 प्रतिशत एवं रसायन विज्ञान में 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है. वहीं कॉमर्स संकाय से पवन कुमार ने इंग्लिश-92, गणित-90, अकाउंट और बिजनेस स्टडीज में 83 प्रतिशत अंक प्राप्त किए. इसके अलावा सूरज यादव, तेजिंदर, अंकित वर्षा और गायत्री ने अलग-अलग विषयों में 80 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त कर स्कूल का मान बढ़ाया.
इस मौके पर उनकी प्रिंसिपल निशा मलिक ने मेधावी छात्रों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि इसी तरह हर विद्यार्थी को कठिन परिश्रम करना चाहिए, जिससे स्कूल के साथ-साथ उनके अभिभावकों का नाम भी रोशन हो. उन्होंने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को जीवन में इसी तरह कामयाबी लेते रहना चाहिए जिससे वे समाज के लिए प्रेरणा बन सके.