November 5, 2024

बिहार पॉलिटेक्निक, पैरामेडिकल प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी, इस प्रकार चेक

Education/Alive News : बिहार पॉलिटेक्निक और पैरामेडिकल परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। सभी उमीदवार जिन्होंने बिहार कंबाइंड एंट्रेंस कांपटीटिव एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा आयोजित ये परीक्षाएं दी है। वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। उमीदवार अपना रिजल्ट बीसीईसीईबी की ऑफिशियल वेबसाइट का bceceboard.bihar.gov.in.चेक करे। डिप्लोमा सर्टिफिकेट एंट्रेंस कांपटीटिव एग्जामिनेशन यानी डीसीईसीई के नतीजे देखने के लिए इस वेबसाइट का भी इस्तेमाल किया जा सकता है और नीचे दिए डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक किया जा सकता है।

बिहार पॉलिटेक्निक और पैरामेडिकल दोनों परीक्षाओं के रैंककार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत पड़ेगी. इन्हें डालकर ही वे नतीजे भी देख सकते हैं और उन्हें डाउनलोड भी कर सकते हैं.

जिन कैंडिडेट्स का सेलेक्शन हो गया है उन्हें अब काउंसलिंग के लिए जाना होगा. काउंसलिंग की तारीखें अभी साफ नहीं हुई हैं पर कुछ समय में ही ये रिलीज की जाएंगी. लेटेस्ट अपडेट के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहें. काउंसलिंग में आपको अपनी रैंक के मुताबिक पॉलिटेक्निक कॉलेज एलॉट किया जाएगा. डिप्लोमा सर्टिफिकेट कांपटीटिव एग्जाम की रैंक जरूरी है.

इस प्रकार से करे चेक
-नतीजे देखने के लिए सबसे पहले बीसीईसीईबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं यानी bceceboard.bihar.gov.in पर.
-यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा, जिस पर लिखा होगा – Rank Card Of DCECE (PE/PM/PMM) – 2023. इस पर क्लिक करें.
-ऐसा करते ही फिर एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स डालने होंगे.
-इन्हें डालें और सबमिट का बटन दबा दें.
-रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालते ही फिर एक नया पेज खुलेगा.
-इस पेज पर आपको अपने नतीजे दिखाई पड़ जाएंगे.
-यहां से इन्हें चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल लें.
-पॉलिटेक्निक परीक्षा के नतीजे देखने के लिए यहां क्लिक करें. पैरामेडिकल के नतीज देखने के लिए इस लिंक पर जाएं.